पंडित कमलापति त्रिपाठी सयुंक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए गए पोस्टमार्टम हाउस को भले अत्याधुनिक और हाईटेक बनाने का दावा किया जाता हो पर उसकी हकीकत यह है कि पिछले 15 दिनों से यहां लगे छह डीप फ्रीजर ही खराब पड़े हैं।
बाइक से जा रहे दो भाइयों को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। घटना में एक युवक घायल हो गया और दूसरा बाल-बाल बचा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और घायल को अस्पताल ले जाया गया है।
शंकुलधारा में सामुहिक विवाह कार्यक्रम स्थल पर संघ प्रमुख सहित अन्य वीवीआईपी का आगमन होना है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने की गोमती जोन की अपराध व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान करें इसके साथ ही फेरी वालों का भी सत्यापन कराएं। कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए मानकों का सख्ती से पालन करें।