हिमाचल प्रदेश की सैर पर आने वाले सैलानियों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा है, लेकिन एक दिन में महज 1,200 वाहनों के ही जाने की अनुमति होने से अब पर्यटक बर्फ देखने की चाह में बारालाचा और शिंकुला दर्रा का रुख करने लगे हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा 17 जून को निरमंड उपमंडल के बागासराहन क्षेत्र की 1850 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत तीन माह की सम्मान राशि के रूप में 4500 प्रदान किए जाएंगे।