जयपुर में छात्रनेता निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के विरोध को लेकर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मामला कांग्रेस के शासनकाल का है और उसी को लेकर सामान्य प्रक्रिया के तहत कार्रवाई हुई है।
जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में आयोजित योग कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत और अन्य लोगों ने बारिश की फुहारों के बीच योग किया।
डॉ राकेश बिश्नोई की मौत के मामले में जोधपुर में आज रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े 590 रेजिडेंट डॉक्टर है रेजिडेंट डॉक्टरो की हड़ताल के बाद चिकित्सा व्यवस्था लड खडा सकती है
जोधपुर के सदर कोतवाली थाने की पुलिस ने महिला का वेश धारण कर फरारी काट रहे हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। दयाशंकर पिछले 4 महीने से फरार था और पुलिस को बार-बार चकमा देकर बच रहा था।
जोधपुर पुलिस ने अवैध बजरी डंपर, संदिग्ध वाहन, शराब की अवैध बिक्री, होटलों व ढाबों पर निगरानी के लिए हाईटेक तकनीक का सहारा लिया है। इसके तहत अब पुलिस ड्रोन के जरिये इन सभी गतिविधियों की निगरानी करेगी।