ड्यूटी पर तैनात सफाईकर्मी के साथ मारपीट करने पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। लोनार कोतवाली के बावन निवासी संजीव कुमार भरखनी के महमूदपुर तेरा में सफाईकर्मी है।
नशे में दोस्त से झगड़ा करने लखनऊ जाने के लिए निकले बाइक सवार युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। शुक्रवार रात बिल्हौर-कटरा मार्ग पर हुए हादसे में युवक की मौत हो गई।
नाना-नानी के साथ बीते शुक्रवार को लालपालपुर में बस से उतरते समय बच्ची घायल हो गई। लापरवाही से बस चलाने को लेकर आसपास के लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। इस संबंध में वीडियो वायरल हुआ। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने बस को सीज कर दिया है।