Is this your feed? Claim it!
टोहाना। गोल्ड लोन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस ने सोमवार को पंजाब के संगरूर जिले के बहमनीवाला गांव निवासी विनोद सिंह उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया है।
रतिया। शहर में बस अड्डा क्षेत्र से पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने मंगलवार शाम को पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच करने से सप्लायर सकते में हैं।
फतेहाबाद। शहर की पुरानी सीवरेज पाइप लाइनों की सफाई का काम शुरू हो गया है। जनस्वास्थ्य विभाग ने एजेंसी को ठेका दिया है। एजेंसी ने चिल्ली झील क्षेत्र से काम शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1.12 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
रतिया। श्रीराम आश्रम शिव मंदिर में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा के दौरान धर्मेंद्र गोस्वामी द्वारा अपने प्रवचनों में भगवान श्रीकृष्ण की लीला का गुणगान किया।
फतेहाबाद। साइबर टीम ने मंगलवार को गुम हुए सात मोबाइल बरामद करके उनके मालिकों को लौटाए।