Est-ce votre flux ? Réclamez-le !
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर देर शाम बने टोल प्लाजा के पास स्थित शौचालय के टैंक में गिरकर तीन साल के बालक की मौत हो गई। मशक्कत के बाद बच्चे को टैंक से निकालकर सीएचसी भरथना ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिंचाई विभाग कार्यालय में दो दिन पहले लगी आग लगने के मामले में प्रथम दृष्टया दो कर्मचारियों को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक चौकीदार व कर्मी शामिल है।
सहसों थाना क्षेत्र के चंद्रहंसपुरा गांव के पास फूप–चौरेला मार्ग पर मंगलवार रात आठ बजे बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक हेलमेट नहीं लगाए था।
बरात में दूल्हे के रथ पर चढ़कर बीएसएफ कर्मी ने हर्ष फायरिंग की थी। गोली पास खड़े युवक का पेट चीर गई थी। घटना के करीब 16 दिन बाद सोमवार देर रात आगरा के निजी अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्राथमिकी हत्या में तरमीम की है।
बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास सोमवार रात छह दिन से लापता मजदूर का शव मिला। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त उसकी चप्पलों से कराई।