Is this your feed? Claim it!
रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (IRIA) छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित आईरा सीजीकॉन 2025 (IRIA-CGCON-2025) के 15वें वार्षिक राज्यस्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं के सरलीकरण और अत्याधुनिकीकरण के क्रम में क्लिनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (CFMT) यूनिट की शुरुआत की गई है। इस यूनिट का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में विधानसभा के आगामी कार्य संचालन, सदन की कार्यवाही की रूपरेखा और विधायी कार्यों के सुचारु संचालन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड का असर अभी पूरी तरह खत्म होने वाला नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की और कमी आ सकती है।
माना एयरपोर्ट पर सीएम साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।