Is this your feed? Claim it!
सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए कहा कि रायपुर में DGP/IGP कॉन्फ्रेंस के पहले दिन भारत के सिक्योरिटी सिस्टम के अलग-अलग पहलुओं पर गहरी चर्चा हुई।
बस्तर संभाग में रविवार को कहीं-कहीं बहुत हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, और आगामी दो दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है। राजधानी में आज आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
नवा रायपुर स्थित IIM रायपुर परिसर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP–IG सम्मेलन आज अपने अंतिम चरण में पहुंच गया। तीसरे दिन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के साथ शुरू हुआ।
अपर सत्र न्यायाधीश बृजेश राय की कोर्ट ने आरोपी रानी साहू और उसकी बेटी पायल को अपराध साबित होने पर दस-दस वर्ष की कठोर कैद की सजा दी है। वहीं इस प्रकरण में शामिल बताए गए युवक को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया।
सम्मेलन की शुरुआत एक सम्मान समारोह से हुई, जहाँ देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को मंच पर आमंत्रित किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्तिगत रूप से इन थानों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।